Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRail Police Arrests Thieves After Woman s Purse Stolen at Patna Junction

पटना जंक्शन पर महिला का रुपयों से भरा पर्स उड़ाया, तीन धराए

पटना जंक्शन पर एक महिला का रुपयों से भरा पर्स उचक्कों ने चुरा लिया। रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और 50 हजार रुपये, 17 चोरी के मोबाइल, आधार और पैन कार्ड बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2024 03:05 PM
share Share

पटना जंक्शन पर गुरुवार को ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही महिला का उचक्कों ने रुपयों से भरा पर्स गायब कर दिया। इसको गंभीरता से लेते हुए रेल पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने 50 हजार नकद, चोरी के 17 मोबाइल, आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र बरामद किये है। रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि बेलछी थाना इलाके के फतेहपुर वार्ड नंबर-14 निवासी स्व. सच्चिदानंद कुमार की पत्नी मीरा देवी गुरुवार को सहरसा जाने के लिए पटना जंक्शन पर गई थी। वह अपनी पुत्री सिवानी के साथ प्लेटफार्म दस पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी। उसी दौरान उचक्कों ने उनका काले रंग का पर्स गायब कर दिया। जिसमें 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल, आधार कार्ड, इलाज की पर्ची सहित अन्य सामान थे। इसको लेकर महिला ने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। रेल एसपी ने बताया कि रेल डीएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें रेल थानेदार राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पर्स चोरी करने वाले तीनों शातिरों की पहचान की। इसके बाद छापेमारी कर पहले सुनील कुमार बांसफोर को गिरफ्तार किया गया। वह खाजेकला थाना इलाके के चरखा स्कूल के पास का रहने वाला है। उसके पास से महिला का पर्स और 15 हजार रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपने साथी सोनू कुमार और चुन्नू कुमार के बारे में बताया। टीम ने पश्चिमी गया लाइन गुमटी के पास छापेमारी कर गर्दनबाग थाना इलाके के यारपुर डोमखाना निवासी चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से महिला का मोबाइल और 15 हजार रुपये बरामद हुआ। इसके बाद टीम ने जक्कनपुर थाना इलाके के चांदपुर बेला निवासी सोनू प्रसाद के घर पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने महिला से चोरी किया हुआ 20 हजार नकद, आधार, पैन कार्ड, इलाज का पुर्जा और चोरी के 16 मोबाइल बरामद किया। रेल एसपी ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से हुई तीनों की पहचान

रेल एसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। उसमें पीड़िता के आसपास तीन लोग घूमते हुए दिखाई दे रहे थे। तकनीकी जांच और लोगों से पूछताछ में तीनों आरोपितों की पहचान हुई। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें