Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRail Police Arrests Liquor Smuggler with 100 Bottles at Patna Junction

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म-नौ पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। चेकिंग अभियान के दौरान युवक को पकड़ा गया, जिसके खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 Oct 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म-नौ पर खड़ी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने मंगलवार को शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने दो झोले में छिपाकर रखी हुई सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपित के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल, ट्रेनों और स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं और शराब की तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या नौ पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पहुंची, उसमें सामान की जांच करने के लिए रेल पुलिस पहुंची तो देखा कि जनरल बोगी में शौचालय के पास एक युवक दो झोला लेकर बैठा है। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें मिली। इसके बाद रेल पुलिस ने शराब तस्कर चंद्रकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चंदौली जिले के मुगलसराय थाना इलाके के कुढ़े खुर्द गांव का है। तस्कर के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें