पीएमसीएच के नए ओपीडी भवन में अब होगी पैथोलॉजिकल जांच
पीएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी को नए ओपीडी भवन में स्थानांतरित किया गया है। इसमें मरीजों को विभिन्न जांच की सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेंगी। इससे दलालों से मुक्ति मिलेगी और मरीजों को बेहतर इलाज की...
पीएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी अब नए ओपीडी भवन में शिफ्ट हो गया है। अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को अलग-अलग जांच की सुविधा भी ओपीडी भवन में ही मिलेगी। उनको दलालों के चंगुल से भी मुक्ति मिल सकती है। इस ओपीडी भवन में लगभग डेढ़ दर्जन विभागों के ओपीडी है। इसमें प्रतिदिन दो से ढाई हजार नए-पुराने मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि मरीजों को एक ही छत के नीचे डॉक्टर से दिखाने से लेकर जांच की सुविधा मिले सके, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। पुराने पैथोलॉजिकल भवन के आसपास दलालों का जमावड़ा रहता था। इसके लिए पूर्व में पटना के डीएम और एसएसपी को भी पत्र लिखा गया था। पैथोलॉजिकल भवन को छठे तल्ले पर शिफ्ट किया गया है। मरीजों को इस तल तक जाने के लिए लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी। छठे तल्ले पर होने और नए भवन में सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती के कारण के यहां दलालों का जमावड़ा भी नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।