Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPM Awas Yojana Bihar Receives First Installment for 89 869 Beneficiaries

89 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिहार के 89,869 लाभुकों के खाते में पहली किस्त का भुगतान किया गया। पीएम मोदी ने 40,000 रुपये हस्तांतरित किए। इस वर्ष 2,43,903 नए आवासों का निर्माण लक्ष्य रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 12:41 PM
share Share

पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिहार के 89 हजार 869 लाभुकों के खाते में पहली किस्त का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कंप्यटूर के सिंगल क्लिक कर लाभुकों के खाते में 40-40 हजार रुपये हस्तांरित किए। इन आवासों को सौ दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नए लाभुकों को पहली किस्त देने के साथ ही इस दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में पूर्ण 50,623 आवासों में गृह प्रवेश भी कराया गया। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी जिलों में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में सांकेतिक तौर पर 11,193 लाभुकों के आवास की चाबी सौंपी गयी। मालूम हो कि इस साल दो लाख 43 हजार 903 नये आवास निर्माण का लक्ष्य बिहार को मिला है। इसमें एक लाख 21 हजार 146 लाभुकों के आवास की स्वीकृति-पत्र का वितरण भी उक्त कार्यक्रम में किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें