पीपीयू वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आज से
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 5555 यूजी कोर्स के लिए छात्र 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के बाद पांच सितंबर से कक्षाएं शुरू होंगी।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विवि की ओर से स्नातक वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में दाखिला का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में 5555 यूजी वोकेशनल कोर्स के लिए छात्र 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जेनरल, बीसी-1 के लिए 1100 रुपये, एससी व एसटी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देना होगा। सभी श्रेणी के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। बीसीए व बीएससी आईटी के लिए इंटर किसी भी स्ट्रीम व डिप्लोमा, आईटीआई डिग्री होनी चाहिए। इंटर स्तर पर 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। गणित इसमें जरूरी होना चाहिए। बीबीए, बीएएसपीएम के लिए किसी भी स्ट्रीम में इंटर व डिप्लोमा होना चाहिए। पहली मेधा सूची का प्रकाशन 17 अगस्त को होगा। दाखिला 24 अगस्त तक होगा। दूसरी मेधा सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी। तीसरी मेधा सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। वोकेशनल कोर्स के छात्रों का नए सत्र की शुरुआत पांच सितंबर होगी।
पांच हजार से अधिक सीट है निर्धारित
विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एके नाग ने बताया कि नामांकन के लिए ऑनलाइन पोर्टल आठ अगस्त से खोल दिया जाएगा। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा एवं पटना जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध सभी निजी एवं सरकारी कॉलेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होना है। विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित है। ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाएगा। पांच सितंबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।