Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna University Students Protest for Hostel Allotment Amidst Closure

पीयू में छात्रावास आवंटित नहीं होने पर छात्रों में रोष

पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को छात्रावास अवांटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रावास पांच महीने से बंद है, जिससे गरीब छात्रों को समस्या हो रही है। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ रोष जताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 Oct 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on

पटना विश्वविद्यालय में छात्रावास अवांटन को लेकर बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना था कि छात्रवास अवांटन नहीं होने से गरीब छात्रों को दिक्कत हो रही है। पांच महीने से छात्रावास बंद है। अब तक विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे छात्रों में आक्रोश है। छात्र संघ के पूर्व महासचिव विपुल कुमार ने बताया कि कई बार कुलाधिपति से लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी अब तक छात्रावास नहीं खोला जा सका है। इसके विरोध में छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय के पास कुलपति प्रो. अजय सिंह के खिलाफ रोष जताया। आंदोलन में विद्यार्थी परिषद् के संयोजक रौशन शर्मा, छात्र नेता रिषभ शांडिलय ने कहा छात्रावास को जल्द विश्वविद्यालय खोले नहीं तो बड़ा आन्दोलन होगा। मौके पर रविरंजन, रिकंल यादव, अमन,प्रकाश, अंकित शर्मा, बाला, रिशु सहित अन्य मौजूद थे। इधर प्रॉक्टर प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से छात्रावास बंद कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें