पीयू: एलएलबी सहित कई पीजी कोर्सों का सत्र विलंब
पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी और पीजी वोकेशनल कोर्सों का सत्र विलंब हो चुका है। परीक्षा समय पर नहीं हुई और अब रिजल्ट में भी देरी हो रही है। छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जल्द रिजल्ट जारी...
पटना विश्वविद्यालय का एलएलबी सहित कई पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्सों का सत्र विलंब हो चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन की सुस्ती की वजह से पहले परीक्षा समय पर नहीं हुई, अब रिजल्ट में भी विलंब से हो रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से 10 अगस्त को ही प्रवेश परीक्षा ली गई थी। इसके अलावा पीजी स्तरीय सात वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा सात व आठ अगस्त हुई थी। पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा में किसी भी विषय में एक हजार से अधिकार छात्रों ने आवेदन नहीं किया था। बावजूद अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। सिर्फ एलएलबी में 1495 छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। लगभग 20 दिन बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि पूर्व में बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर आ जाता था।
पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्सों में एमसीए, पीएमआईआर, एलएलएम, एमलिएस, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट, एमएड और एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी का रिजल्ट नहीं आ सका है। इन कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब तक कोई अपडेट नहीं हैं।
वहीं लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वाणी भूषण ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज को रिजल्ट संबंधी कोई सूचना नहीं दी गई है। समय पर नामांकन नहीं होने से छात्रों को काफी दिक्कत है। अगर समय पर नामांकन नहीं हुआ तो छात्र दूसरे विवि में जाएंगे। सत्र पहले ही विलंब हो चुका है। अब तक नामांकन हो जाना चाहिए। वहीं दूसरे विभागों के प्रभारी ने बताया कि अब विलंब हो रहा है। पीजी में नामांकन अब तक हो जाना चाहिए। समय पर कोर्स पूरा करना बड़ी जबावदेही है। सेमेस्टर सिस्टम में समय पर कोर्स पूरा करना और परीक्षा लेना बड़ा चैलेंज होता है। कुछ दिनों में पूजा की छु्ट्टी भी हो जाएगी। इधर विश्वविद्यालय के डीन सह मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि एक से दो दिनों में रिजल्ट आएगा। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।