पटना विवि के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी नहीं करेंगे शिक्षक
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों और कर्मियों को सोशल मीडिया पर विवि की छवि को धूमिल नहीं करने की सलाह दी है। कुलपति के आदेश पर एक पत्र में कहा गया है कि केवल सकारात्मक और शैक्षणिक सूचनाएं साझा...
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों और कर्मियों से कहा है कि वह सोशल मीडिया पर विवि की छवि धूमिल नहीं करेंगे। शिक्षकों और कर्मियों से पटना विवि से संबंधित अनावश्यक या व्यक्तिगत कोई सूचना सोशल मीडिया पर नहीं अपलोड करने का सुझाव विवि प्रशासन ने दिया है। कुलपति प्रो.अजय कुमार सिंह के आदेश पर कुलसचिव प्रो.शालिनी ने यह पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विवि से संबंधित सिर्फ सकारात्मक और शैक्षणिक सूचनाएं ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाए। पत्र में सभी से विवि की गरिमा को धूमिल होने से बचाने की अपील की गई है। इससे संबंधित पत्र विवि के सभी पदाधिकारियों, संकायध्यक्षकों, विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों को भेजा गया है। पत्र जारी होने के कुछ समय में यह तेजी से वायरल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।