Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna Metro Stations to Get Escalators and Lifts worth Nearly 100 Crores

पटना मेट्रो : स्टेशनों पर 100 करोड़ से एस्केलेटर और लिफ्ट लगेगी

पटना मेट्रो के स्टेशनों पर लगभग 100 करोड़ रुपये से एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निविदा जारी कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 Aug 2024 04:48 PM
share Share

पटना मेट्रो के स्टेशनों पर लगभग 100 करोड़ रुपये से एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निविदा जारी कर दी है। इसका निर्माण जायका फंड से होना है। पहली बार जायका (जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन एजेंसी) फंड से छह भूमिगत स्टेशनों और टनल निर्माण के लिए 27 दिसंबर, 2023 को 3030 करोड़ की निविदा निकली थी। वहीं दूसरी बार 2 और 5 अगस्त, 2024 को एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो निर्माण को लेकर परामर्श सेवाओं के लिए सलाहकारों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए पहले चरण में 30 एजेंसियों ने भाग लिया था। प्रथम चयन सूची में 6 एजेंसियों का चयन किया गया। इसी में एक का चयन परामर्श सेवाओं के लिए होना है। लेकिन, अब तक चयन नहीं होने से पहली बार जायका फंड से निकली निविदा का निष्पादन नहीं हो सका है।

29 मार्च, 2023 को जायका से हुआ था करार

29 मार्च, 2023 को जायका ने पटना मेट्रो निर्माण के लिए 5158 करोड़ रुपये का कर्ज देने को लेकर करार हुआ था। इसके बाद 27 दिसंबर, 2023 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने छह भूमिगत स्टेशन और टनल का निर्माण कराने के लिए दो भागों में जायका फंड से 3060 करोड़ रुपये का निविदा जारी किया। इसके पहले भाग में रुकनपुरा, राजा बाजार एवं चिड़ियाघर स्टेशनों व टनल (रुकनपुरा से विकास भवन तक) का निर्माण 1377 करोड़ और दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन एवं पटना जंक्शन स्टेशनों व टनल (विकास भवन से पटना जंक्शन तक) निर्माण के लिए 1683 करोड़ रुपये की निविदा निकली थी।

2025 में प्राथमिक कॉरिडोर चालू करने की है योजना

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों को 2025 में चालू करने की योजना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने हाल में मेट्रो निर्माण का जायजा लिया था। 2025 में डिपो के साथ ही न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन को चालू करने की योजना है। डिपो में 54.87 करोड़ से पटरी बिछायी जानी है। इसी माह पटरी लगाने का कार्य शुरू होगा। मार्च 2025 तक डिपो का काम पूरा करना है। इसपर 143 करोड़ खर्च आएगा।

पटना में इन जगहों पर बन रहा है स्टेशन

कॉरिडोर-1 में दानापुर कैंट, सगुना मोड़, आरपीएस, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन, मीठापुर, राम कृष्णा नगर, जगनपुरा स्टेशन बनना है। वहीं कॉरिडोर-2 में आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन बनना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें