Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Metro Project Five Agencies Bid for Six Underground Stations and Tunnels

पटना मेट्रो : छह स्टेशन और टनल निर्माण के लिए पांच एजेंसियों ने लिया भाग

पटना मेट्रो के छह भूमिगत स्टेशनों और टनल के निर्माण के लिए पांच एजेंसियों ने निविदा में भाग लिया। इनमें एफकॉन्स, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन, आईटीडी, लार्सन एंड टुब्रो, और टाटा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

पटना मेट्रो के छह भूमिगत स्टेशन और टनल निर्माण के लिए पांच एजेंसियों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया है। इन एजेंसियों का चयन तकनीकी निविदा में हुआ है। वित्तीय बीड में कम बोली लगाने वाले को निर्माण की जिम्मेदारी मिलेगी। जायका फंडिंग से पहली बार जारी निविदा में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने भाग लिया है। 3060 करोड़ से पटना जंक्शन सहित छह स्टेशनों का निर्माण होना है। इसके साथ ही मीठापुर रैंप से विकास भवन और विकास भवन से रूकनपुरा रैंप तक 9.35 किलोमीटर में टनल बनना है। चयनित एजेंसियों को 42 माह में निर्माण कार्य पूरा करना है। इन स्टेशनों का होना है निर्माण : पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 27 दिसंबर 2023 को दो भागों में निविदा जारी की गई थी। इसके पहले भाग में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन बनेगा। इसके साथ ही पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन के बाद रुकनपुरा रैंप से विकास भवन तक टनल का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 1377 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होगा। इसके साथ ही विकास भवन से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर रैंप तक टनल का निर्माण होगा। इसपर 1683 करोड़ रुपये खर्च होना है।

29 मार्च 2023 को जायका से हुआ था करार : पटना मेट्रो निर्माण के लिए जायका से 29 मार्च 2023 को करार हुआ था, जिसमें जायका ने निर्माण के लिए पटना मेट्रो को 5158 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए करार किया था। जायका फंड का उपयोग भूमिगत स्टेशन, टनल, मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की खरीदारी, सिग्नल सिस्टम लगाने, पटरी बिछाने, बिजली ओवरहेड सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्य में किया जाना है। जायका फंड से अबतक दो चरणों में निविदा जारी किया गया है।

निर्माण होने वाले स्टेशनों की कितनी है दूरी

1. रुकनपुरा से राजा बाजार - 958.25 मीटर

2. राजा बाजार से चिड़ियाघर - 2216.73 मीटर

3. चिड़ियाघर से विकास भवन - 1280.7 मीटर

4. विकास भवन से विद्युत भवन - 1437.52 मीटर

5. विद्युत भवन से पटना जंक्शन - 1424.021 मीटर

6. पटना जंक्शन से मीठापुर - 2042.50 मीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें