पटना मेट्रो : आकाशवाणी तक नवंबर में तैयार हो जाएगा टनल
पटना मेट्रो कॉरिडोर-2 का दूसरा टनल गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच नवंबर में तैयार होगा। यह 973 मीटर लंबा है। पहले टनल का निर्माण सितंबर में पूरा हुआ था। टीबीएम की मदद से 1.45 किलोमीटर लंबा टनल तैयार...
पटना मेट्रो कॉरिडोर-2 का दूसरा टनल गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच नवंबर में तैयार हो जाएगा। इसकी लंबाई 973 मीटर है। अप और डाउन के लिए दो टनल का निर्माण होता है। इसमें पहला टनल सितंबर में तैयार तैयार हो गया था। दिसंबर में आकाशवाणी से पटना मेट्रो स्टेशन (बुद्धि स्मृति पार्क के समीप) तक 477 मीटर लंबे पहले टनल को तैयार कर टीबीएम बाहर निकलेगा, जिसके बाद इसी टीबीएम से मोइनुलहक स्टेडियम से राजेन्द्र नगर होते हुए मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन तक टनल तैयार करने के लिए खुदाई शुरू की जाएगी। गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच पहले टीबीएम को 31 अक्टूबर और दूसरे को 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन के समीप बने शाफ्ट में खुदाई के लिए लॉन्च किया गया था। गांधी मैदान से आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों टीबीएम की ओर से 1.45 किलोमीटर लंबा टनल बनाया जाना है। कॉरिडोर-2 में टीबीएम नंबर-1 और 2 से मोइनुल हक स्टेडियम से विवि के बीच टनल तैयार किया था। इसी टीबीएम द्वारा विवि से गांधी मैदान तक टनल तैयार करने के लिए खुदाई की जा रही है। पहले टीबीएम की ओर से गांधी मैदान से आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन तक खुदाई करते हुए पहुंचने के बाद पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन के लिए खुदाई प्रारंभ कर दिया है, जो 400 मीटर खुदाई करने के बाद पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन में बने शाफ्ट से बाहर निकल जाएगा। गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच दूसरा टीबीएम 15 मीटर खुदाई करते ही दूसरा टनल तैयार कर लेगा। इसके बाद पटना जंक्शन तक दूसरे टनल को तैयार करने के लिए खुदाई शुरू करेगा। पटना जंक्शन से निकलने वाला टीबीएम ही मोइनुल हक स्टेडियम से राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन होते हुए मलाही पकड़ी एलिवेटेड स्टेशन के पहले बने आर्म तक तक खुदाई करेगा। इन दोनों टीबीएम को मोइनुल हक स्टेडियम के दूसरे छोर पर बने शाफ्ट में खुदाई के लिए डाला जाएगा, जो वहां से टनल की खुदाई करते हुए राजेन्द्र नगर स्टेशन होते हुए मलाही पकड़ी आर्म तक टनल तैयार करेगा।
मोइनुल हक स्टेडियम से विवि होते हुए गांधी मैदान तक टनल किया जा रहा तैयार : मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विवि स्टेशन के बीच 1480 मीटर में टनल तैयार कर दोनों टीबीएम बाहर निकला था, इसमें पहला टीबीएम 20 मार्च और दूसरा 14 मई 2024 को विवि स्टेशन के समीप बाहर निकाला था, जिसके बाद विवि स्टेशन में दोनों टीबीएम का री-एसेंबलिंग करने के बाद पुनः विवि स्टेशन से गांधी मैदान स्टेशन के बीच खुदाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।