Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna Lawyers Demand Bharat Ratna for Bihar s Political Leaders

डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और डॉ. अनुग्रह नारायण को भारत देने की मांग

पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने बिहार के दो प्रमुख नेताओं, बिहार केशरी और बिहार विभूति को भारत रत्न देने की मांग की है। वकीलों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है, जिसमें डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और डॉ. अनुग्रह नारायण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 06:06 PM
share Share

पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने राज्य के दो बड़े राजनीतिज्ञ बिहार केशरी और बिहार विभूति को भारत रत्न देने की मांग की है। वकीलों ने वॉयस ऑफ बिहार नामक संगठन के तहत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और वित्त मंत्री डॉ.अनुग्रह नारायण सिन्हा को भारत रत्न देने के लिए हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। संगठन के संयोजक अधिवक्ता नंदलाल सिंह के नेतृत्व में वकीलों की टीम सभी न्यायालयों में जाकर हस्ताक्षर अभियान की मुहिम शुरू की है। इन दोनों महापुरुषों के कार्यकाल के दौरान बिहार में विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई। बिहार में उद्योग लगे और सिंचाई परियोजनाओं को मूर्त रूप देने का काम इन्हीं के शासनकाल में हुआ था। यही नहीं 12 ज्योतिर्लिंग में से एक देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में दलितों के प्रवेश की अनुमति दी इनके प्रयास से ही संभव हो सका था। संविधान सभा के सदस्य और कनाडा एवं स्विट्जरलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन में भारतीय प्रतिनिधि होने का गौरव बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिन्हा को प्राप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें