Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna Junction Meeting Cleanliness Environment and Traffic Issues Discussed with Ward Councillors

स्टेशनों के आसपास की सफाई पर रेलवे ने वार्ड पार्षदों से मांगी मदद

पटना जंक्शन के सभाकक्ष में रविवार को नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में सफाई, पर्यावरण और यातायात के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रमुख सुझावों में गेट नंबर एक को और बड़ा करने का सुझाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 Aug 2024 06:37 PM
share Share

रेलवे स्टेशनों के आसपास साफ-सफाई, पर्यावरण और यातायात विषय पर रविवार को पटना जंक्शन के सभाकक्ष में नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वार्ड पार्षदों की ओर से रेलवे प्रशासन को कई सुझाव भी दिए गए, जिसमें प्रमुख रूप से पटना जंक्शन के गेट नंबर एक को और बड़ा करने का सुझाव शामिल है। इस दौरान राजेन्द्र नगर, गुलजारबाग और पटना सिटी स्टेशनों के आसपास की साफ-सफाई पर भी बात हुई। अध्यक्षता पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरुण कुमार ने की। बैठक में शामिल पटना नगर निगम के पूर्व उप महापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पू ने बताया कि जंक्शन के पास यदि गेट नंबर एक को और चौड़ा कर दिया जाता है तो यहां जाम की समस्या दूर की जा सकती है। अभी हाल में बरसात होने पर स्टेशन से सटे न्यू मार्केट में जलजमाव हो गया था। इसलिए रेलवे और नगर निगम के अभियंत्रण शाखा को संयुक्त रूप से नए सिरे से कार्ययोजना तैयार कर नाला निर्माण का प्रस्ताव सरकार को देना चाहिए। साफ-सफाई के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत है। स्टेशन रोड में स्थित ऑटो स्टैंड को जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसे स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि जाम की समस्या दूर हो सके। रेलवे लाइन के किनारे अवस्थित मकानों के लोगों द्वारा रेलवे लाइन पर गंदगी फेंक दिया जाता है। इससे स्टेशन जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए रेलवे प्रशासन को प्रयास करना चाहिए। बैठक में पटना नगर निगम के वार्ड-28, 43, 44, 57, 61 और 62 के वार्ड पार्षद शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें