स्टेशनों की लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां बंद हुईं तो रेल अफसरों को मिलेगा संदेश
पटना जंक्शन सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों की सेवा बंद होने पर अधिकारियों को ऑटोजेनेरेटेड संदेश भेजा जाएगा। अब सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। लिफ्ट और एस्केलेटर...
पटना जंक्शन सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट या स्वचालित सीढ़ियों की सेवा बंद हुई तो अधिकारियों को ऑटोजेनेरेटेड संदेश चला जाएगा। अब तक यह जानकारी स्टेशन के इलेक्ट्रिक विभाग के जिम्मेदार सुपरवाइजरों तक संदेश के माध्यम से पहुंचती थी, लेकिन अब इस सुविधा की सीधी निगरानी हेडक्वार्टर से होगी। गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के बंद होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद रेल अफसरों ने संबंधित स्टेशनों के जिम्मेदार इंजीनियरों को बुलाकर रेल मुख्यालय में फटकार लगाई और आगे से इन सुविधाओं को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए। इलेक्ट्रिकल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को इस बाबत विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है ताकि रेल परिसर में लगी स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट पूरी तरह से काम करे।
सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग : हिन्दुस्तान की ओर से लिफ्ट और एस्केलेटर बंद होने की समस्या को उठाए जाने के बाद एक और नई व्यवस्था की गई है। स्टेशन प्रबंधक सहित रेल मंडल के अधिकारी भी अब सीसीटीवी से इसकी निगरानी कर रहे हैं। स्टेशनों पर बंद लिफ्ट व एस्केलेटर को ठीक करने के लिए दिन भर फोन की घंटियां घनघनाती रहीं। उच्चाधिकारियों द्वारा अब औचक निरीक्षण की भी तैयारी की जा रही है।
दो दिन में चालू होंगी सभी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां: इधर पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सेवा बहाल कर दी गई है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगी स्वचालित सीढ़ियों के पांच स्टेप्स टूट गए हैं। इन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। दो दिन में इसे भी ठीक कर दिया जाएगा। इधर राजेन्द्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी लिफ्ट को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। दानापुर स्टेशन पर भी लिफ्ट को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।