Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna Junction Four Women Arrested for Stealing Mobiles and Jewelry from Passengers

ट्रेन में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले गिरोह की चार महिलाएं गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो यात्रियों के मोबाइल और जेवर चुराती थीं। उनके पास से तीन मोबाइल और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ। चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Sep 2024 08:13 PM
share Share

ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल और जेवर उड़ाने वाले गैंग की चार महिलाओं को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने तीन मोबाइल और चोरी का एक मंगलसूत्र बरामद किया। चारों के विरुद्ध रेल थाने में केस दर्ज करने के बाद उन्हें सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से चारों महिलाओं को जेल भेज दिया गया। दरअसल, आरपीएफ के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दस पर स्थित बैग स्कैनर के पास तैनात थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि चार महिला संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरे छोर तक घूम रही है। एक महिला के गोद में छोटा बच्चा है। ट्रेन आने पर वह भीड़ के साथ कोच में चढ़ रही है और ट्रेन खुलने के पहले उतर जा रही है। आरपीएफ उपनिरीक्षक ने जीआरपी की महिला सिपाहियों की मदद से उन चारों महिलाओं को पकड़ लिया। उन महिलाओं से पूछताछ की गई। महिला सिपाहियों ने जब तलाशी ली तो आरोपित महिलाओं के पास से तीन मोबाइल और एक मंगलसूत्र मिला। पूछताछ में एक महिला ने बताया कि यह मंगलसूत्र प्लेटफार्म-पांच पर एक महिला के गले से काटा हुआ है। चारों मिलकर स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करती है, इसमें नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाना इलाके के गरबाचक गांव की जूली कुमारी, लवली कुमारी, हिलसा थाना इलाके के भोभी गांव की संगीता देवी और इंदू कुमारी शामिल है। रेल पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें