अनुशासित व्यक्ति ही देश की प्रगति में सहायक होते हैं : कर्नल संजीव कुमार
पटना कॉलेज की एनसीसी इकाई ने 'डायलॉग विद् एनसीसी कैडेट्स' कार्यक्रम का आयोजन किया। कर्नल संजीव कुमार ने कैडेट्स को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया और एनसीसी के लाभों की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो....
पटना कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से बुधवार को ' डायलॉग विद् एनसीसी कैडेट्स ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में 11 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव कुमार ने कैडेट्स को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने कैडेट्स को बताया कि जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है। अनुशासित व्यक्ति ही देश की प्रगति में सहायक होता है। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय सिन्हा ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य ने बताया कि वे स्वयं 11 बिहार बटालियन के कैडेट रह चुके हैं। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अपने कमांडिंग ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर दीपेंद्र किशोर ने किया। कार्यक्रम में अनेक एनसीसी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।