Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna CAT Lawyers Boycott Court Proceedings Until Demands Met

मांग पूरी होने तक कैट से खुद को अलग रखेंगे वकील

पटना सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के वकीलों ने अपनी मांगों को पूरा करने तक कोर्ट की कार्यवाही से अलग रहने का निर्णय लिया है। यह कार्रवाई अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी। वकील नई दिल्ली में ज्यूडिसियल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 01:20 PM
share Share

पटना सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के वकीलों ने अपनी मांगें पूरा होने तक कोर्ट (पटना कैट) की कार्यवाही से दूसरे दिन बुधवार को भी अलग रखा। ये कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी, जब तक वकीलों की मांगें पूरी नहीं हो जाती। वकीलों ने यह निर्णय कैट बार एसोसिएशन द्वारा 9 सितंबर को पारित संकल्प के आलोक में लिया है। वकील अपनी मांगें पूरी होने के बाद ही अदालती कामकाज में दोबारा शामिल होंगे। एसोसिएशन ने नई दिल्ली स्थित कैट के चेयरमैन से ज्यूडिसियल मेंबर को नियुक्त करने का आग्रह किया था, ताकि कैट की पटना पीठ (बेंच) में फिजिकल कोर्ट शुरू हो सके। मगर अब तक कोई आदेश नहीं आया है। रांची में अस्थाई तौर पर काम करने वाली सर्किट बेंच में फिजिकल कोर्ट गठित कर दिया गया है। एसोसिएशन ने रांची में अस्थाई तौर पर सर्किट कोर्ट चलाने के दौरान पटना में भी कोर्ट चलाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। मंगलवार को इस बात की जानकारी कैट बार एसोसिएशन पटना के चेयरमैन एमपी दीक्षित ने दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि जब तक उनकी लंबित मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वकील पटना कैट की कार्यवाही से अलग रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें