Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Airport Expansion New Terminal Building to Enhance Capacity by 10 Million Passengers

पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन जनवरी में हो जाएगा तैयार

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार ने पटना हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और नए टर्मिनल भवन के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नए टर्मिनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार ने गुरुवार को पटना हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान नवनिर्मित टर्मिनल भवन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अभियंताओं और एजेंसियों को जनवरी 2025 तक हवाई अड्डे को तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विमानपत्तन के निदेशक को नए टर्मिनल के चालू होने से पहले परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए आवश्यक सभी अनुमोदनों के लिए राज्य प्राधिकारियों और नियामक निकायों जैसे डीजीसीए, बीसीएस के साथ समन्वय सुनिश्चित करने को कहा। बताया गया कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मास्टर प्लान पर 1216.90 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। जिसमें नए टर्मिनल भवन, बहुस्तरीय कार पार्किंग सुविधा और पार्किंग वे का विकास शामिल है। 65115 वर्ग मीटर के निर्माता क्षेत्र के साथ नया विश्वस्तरीय टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय के दौरान 3000 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। इस विस्तार से हवाई अड्डे की क्षमता भी वार्षिक तीन मिलियन से बढ़कर 10 मिलियन यात्रियों तक हो जाएगी। नए टर्मिनल भवन के निर्माण में 6 नए अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड शामिल होंगे। जो वर्तमान के 5 से बढ़कर 11 हो जाएंगे। नए टर्मिनल भवन का डिजाइन नालंदा के अवशेषों से प्रेरित है और भीतरी भाग महबूबानी चित्रकला से सजे होंगे। मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें