Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatliputra University Releases Revised Admission Schedule for LLB M Ed MBA and MCA Programs

पीपीयू में लॉ व एमएड में एडमिशन छह से

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने तीन वर्षीय और पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स तथा एमएड में एडमिशन के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है। पहली मेधा सूची 6 सितंबर को आएगी और एडमिशन 13 सितंबर तक होगा। एमबीए और एमसीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Sep 2024 05:04 PM
share Share

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने तीन वर्षीय व पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स व एमएड में एडमिशन के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। तीन वर्षीय व पांच वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची छह सितंबर को जारी किया जायेगा। पहली मेधा सूची के अनुसार एडमिशन 13 सितंबर तक होगा। दूसरा मेधा सूची 14 सितंबर को जारी होगा, वहीं, एडमिशन 23 सितंबर तक होगा। एमएड में एडमिशन के लिए पहली सूची छह सितंबर को जारी होगा। 13 सितंबर तक एडमिशन होगा। दूसरी मेधा सूची 13 को जारी होगा एडमिशन 23 सितंबर तक होगा। एमबीए, एमसीए में एडमिशन नौ तक

पीजी सेल्फ फाइनांस एमबीए, एमसीए, एमलिस व बिलिस में एडमिशन के लिए पांचवीं मेधा सूची छह सितंबर को जारी किया जायेगा। एडमिशन नौ सितंबर तक होगा। विवि ने कहा है कि एमबीए, एमसीए, बिलिस व एमलिस में आवेदन करने वाले छात्र पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते है। करेक्शन पांच सितंबर तक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें