एमबीए-एमसीए कोर्स की खाली सीटों पर नामांकन के लिए कल तक आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-26 के पीजी सेल्फ फाइनेंस, एमबीए, एमसीए, एमलीस और बीलिस की खाली सीटों पर नामांकन के लिए एक और मौका दिया है। छात्र 31 अगस्त से 1 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।...
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-26 में पीजी सेल्फ फाइनेंस, एमबीए, एमसीए, एमलीस, बीलिस की खाली सीटों पर नामांकन के लिए एक और मौका दिया है। पांचवां मेरिट राउंड नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। वैसे छात्र जिनका नामांकन पूर्व के आवेदन पत्र में किसी त्रुटि के कारण नहीं हो सका है अथवा छूट या रद्द हो गया है, जो छात्र नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक गए हैं, वैसे सभी छात्र अपने यूजर आईडी व लॉगिन के माध्यम से विवि के नामांकन पोर्टल पर ऑनलाइन त्रुटि में सुधार करते हुए तथा छूटे अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए इस राउंड में भाग ले सकते है। इसके लिए 31 अगस्त से एक सितंबर तक का मौका होगा। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के बाद दो सितंबर को विवि की ओर से महाविद्यालय वार पांचवां मेरिट राउंड नामांकन की मेधा सूची जारी होगी। इसके आधार पर महाविद्यालय में चार सितंबर को नामांकन होगा, इसी दिन वैलिडेशन भी करना है। उन्होंने बताया कि विवि के पोर्टल पर हर महाविद्यालय की खाली सीटों की जानकारी दी गई है। विद्यार्थी अधिकतम दो महाविद्यालयों में संचालित कोर्स में चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।