Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPassengers Face Hardship Due to Engine Failure of Odhka-Guwahati Humsafar Express at Patna Junction

ओखा - गुवाहाटी हमसफर एक्स का इंजन फेल, पौने दो घंटे जंक्शन पर फंसी रही ट्रेन

ओखा-गुवाहाटी हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण रविवार को पटना जंक्शन पर यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ट्रेन दोपहर 12:12 बजे पहुंची, लेकिन लगभग दो बजे तक रुकी रही। एसी और पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 12 Jan 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on

ओखा-गुवाहाटी हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से रविवार को पटना जंक्शन पर यात्रियों ने भारी परेशानी का सामना किया। जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर पहुंची और लगभग दो बजे तक यह ट्रेन यहीं रुकी रही। इस दौरान ट्रेन की कई बोगियों में एसी ने काम करना बंद कर दिया। यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन की तीन चार बोगियों में डीडीयू के बाद से ही एसी की दिक्कत आनी शुरू हो गई थी। पटना जंक्शन तक ट्रेन को डीडीयू से इसी हालत में लाया गया। पटना में ट्रेन के पहुंचने के आधे घंटे बाद तक यथास्थिति बनी रही और एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेन खड़ी रही। इसी बीच बोगी से एक एक कर यात्री उतरने लगे। यात्री स्टेशन प्रबंधक कक्ष तक पहुंचे तो कुछ यात्रियों ने गाड़ी के गार्ड व ड्राइवर से भी ट्रेन रोकने का कारण पूछा। हंगामे की स्थिति बनते देख काफी देर बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और इंजन की समस्या का समाधान कर लगभग दोपहर दो बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

प्लेटफॉर्म पर हंगामे की स्थिति, आरपीएफ ने शांत कराया

ट्रेन की कई बोगियों में एसी की समस्या तो थी ही पानी भी नहीं था। इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। कई यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर उतरकर पानी की बोतलें खरीदी और नल से पानी भरा। इंजन को ठीक करने की कवायद जब देर तक शुरू नहीं हुई तो यात्री आक्रोशित हो उठे। यात्री रमेन ने बताया कि काफी देर तक इंजन ठीक करने को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं देखी गई। बाद में आरपीएफ की सक्रियता से संबंधित विभाग को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वे तत्पर हुए। इधर हंगामा बढ़ता देख आरपीएफ के अफसरों और जवानों ने यात्रियों को शांत कराया। ट्रेन के खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें