Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNU Vice Chancellor Meets UGC Chief in Delhi Registration Process to Begin at Nalanda Open University

एनओयू : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

- कुलपति आज दिल्ली में यूजीसी अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात पटना, वरीय संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 Aug 2024 08:42 PM
share Share

- कुलपति आज दिल्ली में यूजीसी अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात पटना, वरीय संवाददाता।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में अगस्त के अंतिम सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो जल्द ही दाखिले की अनुमति प्रदान करेगा। एनओयू के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा यूजीसी की बैठक में भाग लेने गए हैं।

प्रो. सिन्हा ने कहा कि 15 अगस्त से पहले नामांकन की अनुमति मिल जाएगी। अनुमित मिलने के साथ ही अगस्त के अंतिम सप्ताह से नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा। अब एनओयू के नैक की सी ग्रेडिंग मिल गया है। सत्र 2024 से ही स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन शुरू होगा। कुलपति ने कहा कि यूजी व पीजी में 50 से अधिक पाठ्यक्रम में नामांकन की अनुमति मिलने का अनुमान है। शिक्षा विभाग ने 2019 में विश्वविद्यालय में शिक्षक के 142 तथा गैर शिक्षक के 87 पदों पर नियुक्ति के लिए पद चिह्नित किया था, लेकिन एक भी पद पर नियुक्ति अब तक नहीं हुई है। 2018 में जारी दूरस्थ शिक्षा परिनियम के अनुसार एक कोर्स के लिए कम से तीन शिक्षकों का होना अनिवार्य है। वर्तमान में एनओयू में कोर्स को-ऑर्डिनेटर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। इनमें से अधिसंख्य की आयु 70 वर्ष से अधिक है। यूजीसी के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो ने स्नातक व स्नातकोत्तर की मान्यता के लिए मानक निर्धारित कर रखा है। मानक की कसौटी पर खरा उतरने पर ही संबंधित कोर्स के लिए मान्यता प्रदान की जाएगी, जिस विषय में मानक के अनुरूप शिक्षक, पाठ्य सामग्री व पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, उसमें नामांकन की अनुमति किसी भी दूरस्थ विश्वविद्यालय को प्रदान नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें