Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar Thanks PM Modi for Darbhanga Airport Terminal Launch Promises Development

उत्तर बिहार का तेज होगा विकास : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल और सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे मिथिला और उत्तर बिहार के जिलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस एयरपोर्ट के विस्तार से मिथिला क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के जिलों का भी तेज विकास होगा। नये टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि भारत सरकार को उपलब्ध करा दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में और जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। 912 करोड़ रुपये की लागत की दरभंगा के टर्मिनल भवन एवं सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास हुआ है। मालूम हो कि वर्तमान में इस हवाई अड्डा के भवन से रोज 1500 यात्री जाते हैं, जिसे बढ़ाकर आठ हजार किया जाना है। अभी 10 विमान की सेवा संचालित हैं। नवंबर 2020 में उड़ानों की शुरुआत के बाद से दरभंगा से 21 लाख 66 हजार 567 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। दरभंगा हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना के अधीन है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा भारतीय वायुसेना से पट्टे पर ली गई 4.72 एकड़ भूमि पर अंतरिम सिविल एन्क्लेव कार्यरत है। यहां 2.27 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर एवं रन-वे फेंसिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। एयरपोर्ट टर्मिनल से सीधे एसएच-105 को जोड़ने के लिए तीन करोड़ आठ लाख की लागत से 21 मीटर लंबा दो लेन आरसीसी पुल का निर्माण कराकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया है, जिस पर यातायात शुरू हो गया है। इस पुल के ऊपर धूप और बारिश से बचने के लिए 56 लाख रुपये की लागत से शेड बनाया गया है। वर्तमान में रनवे नौ हजार फीट है, जिसे बढ़ाकर 12 हजार फीट करना है। वर्तमान 1,400 वर्गमीटर टर्मिनल भवन का विस्तार 51,800 वर्गमीटर में किया जाना है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र श्रीमती निवेदिता दूबे ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र तथा पाग भेंटकर स्वागत किया।

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, नगर विमानन के निदेशक निलेश राम चंद्र देवरे, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र निवेदिता दुबे, महाप्रबंधक (अभि०) पूर्वी क्षेत्र सुनील कुमार चिंडालिया, विमानपतन निदेशक, पटना हवाई अड्डा उमा शंकर आदि उपस्थित थे। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गोपाल जी ठाकुर आदि जुड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें