Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar Inaugurates Heritage Site Development on Maha Ashtami at Sheetla Mata Temple

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-शांति और समृद्धि के लिए की पूजा की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्र की महाअष्टमी के दिन शीतला माता मंदिर में विशेष योजना के तहत विकास कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद बड़ी और छोटी पटनदेवी मंदिरों में भी पूजा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवरात्र की महाअष्टमी के दिन गुरुवार को अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर के परिसर की चाहरदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया। फिर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी और श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति ने नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया। पूजा-अर्चना के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें