Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNitish Government Creates Jobs for 7 5 Lakh Youths Aims for 12 Lakh More by 2025

लालू-राबड़ी सरकार एक लाख नौकरी ही दे सकी: संतोष

आईटी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश सरकार ने 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दी है और 2025 तक 12 लाख और नौकरियों का लक्ष्य रखा है। एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों को कई सुविधाएं दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Nov 2024 07:33 PM
share Share

आईटी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार 1990 से 2005 के बीच मात्र एक लाख लोगों को नौकरी दे सकी। नीतीश सरकार अब तक 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है। हमारी सरकार 2025 के चुनाव से पहले और 12 लाख लोगों को नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी। शौचालय बनवाये, पक्के मकान दिये, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये और राज्य के एक करोड़ परिवार को मुफ्त राशन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों और पिछड़े समुदाय का एनडीए पर भरोसा लगातार बढ़ा है। इसलिए सभी चारों विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है। इमामगंज से हम प्रत्याशी दीपा मांझी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें