एनडीए सरकार में आदिवासी समाज का भी विकास : नितिन
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और ओबीसी के अधिकारों की अनदेखी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी आरक्षण का अधिकार...
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने विपक्षी गठबंधन पर प्रहार किया है। शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि विपक्ष को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और ओबीसी समाज से कोई मतलब नहीं है। विपक्ष चाहता है कि एससी-एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर मुस्लिम समुदाय को दे दिया जाय, लेकिन भाजपा सरकार कभी भी ऐसा नहीं होने देगी। मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल देश के अलग-अलग राज्यों में अपना एक अलग ही प्रोपगंडा चला रहे हैं। उनके द्वारा हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन भी किया जाता रहा है। झारखंड में भी विपक्षी गठबंधन की सरकार में 'लव जिहाद' के कई मामले सामने आए हैं। साथ ही, घुसपैठियों से गठबंधन कर विपक्षी गठबंधन के लोग आदिवासी भाइयों का हक छीनकर घुसपैठियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना चाहते हैं। भाजपा उनके इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।