Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNIT Patna Hosts Sparrow Conservation Awareness Campaign with Environmental Warriors

विलुप्त हो गई गौरैया की घर वापसी के लिए जन भागीदारी जरूरी

एनआईटी पटना घाट गंगा पर गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान गौरैया संरक्षक संजय कुमार ने जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। गौरैया संरक्षण संबंधित पुस्तकों और प्रदर्शनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

हमारी गौरैया व एन्वायरनमेंट वॉरियर्स की ओर से एनआईटी के साइंस क्लब की मदद से एनआईटी पटना घाट गंगा पर गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान गौरैया संरक्षक और पीआईबी-सीबीसी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि घर आंगन से विलुप्त हो रही गौरैया की घर वापसी के लिए जनभागीदारी जरूरी है। कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर-आंगन, छत और खुले में दाना-पानी नियमित रखना चाहिए। मौके पर गौरैया की तस्वीर और नेस्ट-दाना घरों की प्रदर्शनी लगायी गई। प्रदर्शनी में गौरैया संरक्षण संबंधित पुस्तकों अभी मैं जिंदा हूं गौरैया, ओ री गौरैया, आओ गौरैया, डाक टिकटों, पोस्टर आदि के माध्यम से जानकारी दी गई। मौके पर एन्वॉयरनमेंट वॉरियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने गौरैया के संबंध में जानकारी दी। एनआईटी पटना के साइंस क्लब के विक्रम पाटिल ने कहा कि गौरैया संरक्षण को लेकर क्लब लगातार प्रयास कर रहा है। गौरैया के साथ-साथ कई पक्षियों का संरक्षण किया गया है। इस दौरान नवनीत निगम, शानू कुमार राज, रॉकी रंजन, निशान्धिता राज, सभ्यता कुमारी, रुकया फातिमा, अभिजीत रंजन आदि ने मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें