Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Road to Patna Airport Terminal Building Set to be Ready by March 31

पटना एयरपोर्ट : नए टर्मिनल भवन तक जाने वाली सड़क बन जाएगी 31 मार्च तक

पटना एयरपोर्ट परिसर में नए टर्मिनल भवन तक जाने के लिए नई सड़क का निर्माण शुरू हो गया है, जो 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट : नए टर्मिनल भवन तक जाने वाली सड़क बन जाएगी 31 मार्च तक

पटना एयरपोर्ट परिसर में नए टर्मिनल भवन तक जाने का नया रास्ता 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा। नई सड़क के निर्माण के लिए मंगलवार की देर रात एयरपोर्ट परिसर की चहारदीवारी तोड़ी गई। पीर अली पथ से टर्मिनल भवन तक जाने के लिए एलिवेटेड रास्ता का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। ऐसे में नई सड़क बनाकर पीर अली पथ से एलिवेटेड रास्ते को जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर काम बुधवार को शुरू हो गया। एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर ने बताया कि अप्रैल में नई टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ होना है। ऐसे में 31 मार्च तक एयरपोर्ट परिसर में नई सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। परिसर में फिनिशिंग का काम तेजी से हो रहा है। तय समय सीमा में काम पूरा कर लिया जाएगा।

प्रवेश और निकास के मौजूदा रास्ते के बीच होगा नया मार्ग : पीर अली पथ पर मौजूदा प्रवेश और निकास के रास्ते के बीच बड़ा फासला है। जिस जगह नई सड़क का निर्माण हो रहा है, वहां प्रवेश व निकास का रास्ता आसपास होगा। यह नई सड़क वर्तमान प्रवेश और निकास मार्ग के मध्य में बनाई जा रही है। पहले यहां एयरपोर्ट कॉलोनी और एयरपोर्ट का मौसम विज्ञान केन्द्र का कार्यालय था। सड़क के निर्माण के बाद एयरपोर्ट परिसर में पार्किंग के प्रबंधन की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

मजबूत ड्रेनेज सिस्टम से लैस होगा परिसर : पटना एयरपोर्ट पर जलजमाव की समस्या हर साल होती है। नई टर्मिनल बिल्डिंग में विश्वस्तरीय ड्रेनेस सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके लिए विश्वस्तरीय उपकरण लगाए गए हैं। नगर विकास विभाग और नगर निगम से समन्वय बनाकर यह व्यवस्था की गई है कि भारी बारिश की स्थिति में भी एयरपोर्ट परिसर में जलजमाव न हो। ये उपकरण नई टर्मिनल बिल्डिंग के भूतल के नीचे लगे हैं। गौरतलब है कि नई टर्मिनल भवन में आगमन एरिया निचले तल पर बनाया गया है जबकि प्रस्थान का रास्ता ऊपरी तल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें