Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNew 211-Bed Super Specialty Block to Enhance Emergency and Trauma Care at Patna AIIMS

पटना एम्स में 211 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनेगा : डॉ. भीम

पटना एम्स में 211 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण होगा, जिसमें 51 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट होगा। यह निर्णय बीजेपी सांसद डॉ. भीम सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दे के बाद लिया गया। एम्स की इमरजेंसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 07:13 PM
share Share

पटना एम्स में जल्द ही 211 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण होगा। इसमें 51 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट होगा। इसके अलावा एम्स की इमरजेंसी और ट्रॉमा में भी गंभीर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। यह जानकारी बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि एम्स की इमरजेंसी में सीटों की संख्या कम होने के कारण मरीजों की हो रही परेशानी को उन्होंने राज्यसभा में उठाई थी। इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इमरजेंसी की सीटों को बढ़ाने की भी मांग की थी। 24 जुलाई को उठाई गई मांग पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक व क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की मंजूरी दी है। सांसद ने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनको पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। पत्र में उन्होंने कहा कि एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। मरीजों की बेहतरी के लिए एम्स पटना में इमरजेंसी को और ट्रामा को दो हिस्से में बांट दिया गया है। इमरजेंसी में 61 और ट्रामा में 60 बेड रखा गया है। गंभीर मरीजों को तत्काल प्रभावी इलाज के लिए इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सर्जरी के रूप में बांटा गया है। अब गंभीर मरीजों से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अलग से 211 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण होगा, जिसमें 51 बेड क्रिटिकल केयर का शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें