Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNEET UG -2024 Topper Allocation AIIMS Delhi Remains First Choice

नीट टॉपर की पहली पसंद एम्स दिल्ली

एमसीसी ने नीट (यूजी)-2024 में सफल छात्रों का आवंटन रिजल्ट जारी किया। टॉपर छात्रों ने दिल्ली एम्स को पहली पसंद बनाया है। जिपमर दूसरी पसंद और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज तीसरी पसंद बने हैं। टॉपर 100 में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 Aug 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट (यूजी)-2024 में सफल छात्रों का आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया गया। पहले राउंड के रिजल्ट के आधार पर इस बार भी छात्र की पहली पसंद दिल्ली एम्स रहा है। टॉपर छात्रों ने एम्स दिल्ली को पहली पसंद बनाया है। जबकि जिपमर दूसरी पसंद बना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली न वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली रहा है। इस बार टॉपर 100 में 68 छात्रों को दिल्ली एम्स मिला है। इस बार ऑल इंडिया रैंक एक से लेकर 37 तक एम्स दिल्ली को पसंद किया है। इसके साथ दिल्ली एम्स को 39 से 48 रैंक वालों के साथ 50, 51, 57, 65, 67, 69, 70, 72, 81, 83, 86, 87, 89, 91, 92, 93 व 95 से लेकर 99 तक रैंक वालों ने दिल्ली एम्स को पसंद किया है। वहीं, 38, 49, 53, 64, 66, 71, 73, 74, 82, 84, 85, 90 रैंक वाले ने जिपमर को पसंद किया है।

52 रैंक वालों ने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई को पसंद किया है। 54, 55, 59, 62 व 88 रैंक वालों ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली को चुना है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली को 58, 61, 75, 77, 94 रैंक वालों ने पसंद किया है। इसके साथ 56 व 76 रैंक वालों ने एम्स जोधपुर को पसंद किया है। 79 रैंक ने एम्स भोपाल को चुना है। 63 व 80 रैंक वालों ने बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद, 68 रैंक वालों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज सूरत, 78 रैंक वालों ने एमपी शाह मेडिकल कॉलेज गुजरात व 100 रैंक प्राप्त करने वाले ने मद्रास मेडिकल कॉलेज को पसंद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें