Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNEET PG 2024 Counseling Schedule Released Registration Starts September 20

नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 20 से

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया है। पंजीकरण 20 सितंबर से शुरू होगा और पहली सूची के लिए पंजीकरण 26 सितंबर को समाप्त होगा। सीट आवंटन प्रक्रिया 27 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Sep 2024 04:25 PM
share Share

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीयन 20 सितंबर से शुरू होगा। पहली सूची के लिए पंजीयन 26 सितंबर को समाप्त होगा। शुल्क भुगतान विंडो दोपहर तीन बजे बंद हो जायेगा। अभ्यर्थी विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। च्वाइस फिलिंग विंडो 23 से 26 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी और च्वाइस लॉकिंग 26 सितंबर शाम चार बजे से उसी दिन रात 11:55 बजे तक शुरू होगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 29 सितंबर के बीच होगी। पहली सीट आवंटन सूची 30 सितंबर को जारी होगी। पहली सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को एक से आठ अक्टूबर के बीच रिपोर्ट करनी होगी। दूसरे राउंड के लिए पंजीयन 14 अक्टूबर को शुरू होंगे और 21 अक्टूबर को समाप्त होंगे। काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे दौर का रिजल्ट 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर से दो नवंबर तक रिपोर्ट करनी होगी। तीसरे राउंड के लिए पंजीयन सात से 12 नवंबर तक और रिजल्ट 16 नवंबर को जारी होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीयन 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच किये जायेंगे। सूची पांच दिसंबर को जारी होगी। ऑल इंडिया कोटा की 50 प्रतिशत सीटों पर सेंट्रल काउंसिलिंग से भरी जायेगी। शेष 50 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटे की काउंसिलिंग से भरी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें