वाम दलों ने निकाली फिलिस्तीन एकजुटता मार्च
सोमवार को वाम दलों के आह्वान पर पटना में फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाला गया। मार्च जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक गया, जहां सभा में इजरायल के हमलों को रोकने की मांग की गई। वक्ताओं ने गाजा में...
वाम दलों के देशव्यापी आह्वान पर सोमवार को पटना सहित पूरे राज्य में फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाला। पटना में जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक निकला मार्च सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं ने फिलिस्तीन पर इजरायली हमले तत्काल रोकने की मांग की। मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की सदस्य शशि यादव, विधायक गोपाल रविदास, अमरजीत कुशवाहा, वरिष्ठ नेता केडी यादव, सरोज चौबे, माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, अहमद अली और भाकपा के रामलला सिंह, रामबाबू, निवेदिता झा आदि ने किया। सभा का संचालन माले के पटना महानगर सचिव अभ्युदय, माकपा के जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी और भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने की। वक्ताओं ने कहा कि सालभर से गाजा में जनसंहार चल रहा है और अब लेबनान को दूसरा गाजा बनाने की साजिश है। पूरे देश में वाम दलों के कार्यकर्ता इस जुल्म का विरोध कर रहे हैं। गाजा में पिछले एक साल से जो हो रहा है उसे इंटरनेशल कोर्ट ने जनसंहार माना। 28 लाख की आबादी वाले गाजा में लगभग दो लाख लोग मार दिए गए। इजरायल, अमेरिका और पश्चिमी दुनिया के देश जनसंहार पर आमदा हैं। मार्च में शिक्षाविद् गालिब, डॉ. भोला पासवान, अनीश अंकुर, गुलाम सरवर, जलालुद्दीन, रवींद्र नाथ राय, डॉ. अलीम अख्तर, जावेद, शगुफ्ता रसीद, पुष्पेन्द्र, शिवसागर शर्मा, उमेश सिंह, राजेन्द्र पटेल, मनमोहन कुमार, जितेन्द्र कुमार, शंभूनाथ मेहता, संजय यादव, पुनीत कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।