पांच सौ मजदूरों से पूछताछ के बाद भी नहीं हुई महिला की पहचान
पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने 500 मजदूरों से पहचान कराई, लेकिन कोई भी उसे नहीं पहचान सका। जांच जारी है,...

पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में बरसाती पानी के पाइप में शनिवार की रात मिले महिला के शव की पहचान अब नहीं हो सकी है। हवाई अड्डा पुलिस ने रविवार को वहां काम करने वाले 500 मजदूरों से महिला की पहचान कराई, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पहचाना। एक हजार और मजदूरों से महिला की तस्वीर दिखाकर शिनाख्त कराई जाएगी। पुलिस का मानना है कि निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में आम लोगों का जाना प्रतिबंधित है। लिहाजा आशंका है कि महिला निर्माण कार्य से जुड़ी होगी, लेकिन निर्माण एजेंसी किसी महिला कर्मी की गुमशुदगी की बात से इनकार कर रही है।
सचिवालय डीएसपी-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि जांच जारी है। महिला की पहचान के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पटना एयरपोर्ट पर बन रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में बरसाती पानी को जमीन में ले जाने वाली एक पाइप में शनिवार की रात एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हु्आ था। शव को पाइप काटकर बाहर निकाला गया था। 32 से 35 वर्ष की महिला का शव बरामद होने पर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। शव दो दिन पुराना है और उसपर चोट के हल्के निशान मिले हैं। शव बरामद होने के दूसरे दिन भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक महिला मजदूर लग रही है, लेकिन निर्माण कार्य में लगी एजेंसियां अपने किसी कर्मी के लापता होने की बात से इनकार कर रही है। एयरपोर्ट पर वर्तमान में तीन एजेंसियां काम कर रही हैं। उन एजेंसियों के करीब 15 कर्मी निर्माण कार्य में जुटे हैं। इनमें महिला कर्मियों की संख्या करीब 700 है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने रविवार को एक एजेंसी में काम करने वाले 500 मजदूरों को महिला की तस्वीर दिखाई, लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस अन्य बचे हुए एक हजार मजदूरों से महिला की पहचान करवाने के साथ ही एजेंसियों के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच के अलावा हवाई अड्डा पुलिस अन्य थानों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी भी एकत्र कर रही है। हत्या और दुर्घटना मामले से की जा रही है जांच : पुलिस के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि महिला मजदूर छत पर काम करते वक्त दुर्घटनावश पाइप में गिर गई हो। लिहाजा अपनी लापरवाही छुपाने के लिए निर्माण में लगी एजेंसियां महिला को अपना कर्मी नहीं बता रही है। यह भी आशंका है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे पाइप में डाल दिया गया हो। पुलिस दुर्घटना और वारदात दोनों तरह से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, वहां काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।