Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMurder of 27-Year-Old Man Near Bakhtiyarpur Station Linked to Robbery

बख्तियारपुर स्टेशन के समीप पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या

बख्तियारपुर स्टेशन के समीप 27 वर्षीय मो. सनबर हुसैन की हत्या तेजधार हथियार से की गई। माना जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर यह हत्या हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

अपराधियों ने बख्तियारपुर स्टेशन के समीप 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। तेजधार हथियार से सिर के पीछे हमला कर शख्स को मौत के घाट उतारा। उसकी पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मो. सनबर हुसैन के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस सभी कोणों से मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पटना पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर उसे घटना की जानकारी दी है। युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। सोमवार की सुबह लोगों ने बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के समीप बेलथान गांव की तरफ एक शव पड़ा देखा। युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव के सिर के पीछे तेज धार हथियार से गहरे जख्म के निशान थे। उससे खून बह रहा था। तलाशी लेने पर युवक की पैंट की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। उसमें युवक का नाम मो. सनबर हुसैन लिखा था। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस फिलहाल यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

माना जा रहा है कि युवक किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा होगा। इसी दौरान रात में वह शौच अथवा अन्य किसी कारण से बख्तियारपुर स्टेशन पर उतरा होगा। तभी अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या कर दी होगी। युवक क्या करता था और वर्तमान में कहां रहता था इसका पता अभी नहीं चल सका है। परिजनों के आने के बाद इसकी जानकारी मिल सकेगी। अनुमंडल पुलिस अधिकारी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। पहचान होने पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें