Hindi NewsBihar NewsPatna Newsmurder in nawada of bihar

नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के वीरनामा हरिहरबीघा गांव में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। युवक की हत्या के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSat, 27 July 2019 03:00 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के वीरनामा हरिहरबीघा गांव में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। युवक की हत्या के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव में शुक्रवार को बच्चों के खेल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौँरान नवादी मांझी को बेरहमी से पीटा गया। आनन-फानन में उसे शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही लूटन चौधरी, सतीश चौधरी ने जबरन उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लूटन चौधरी के परिवार वालों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर नवादी मांझी को घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें