Hindi NewsBihar NewsPatna NewsModi and Nitish s Governments Uphold Deendayal Upadhyaya s Ideals for Poverty Alleviation in Bihar

पीएम-सीएम कर रहे गरीबों की चिंता : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही हैं। दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 40 करोड़ जनधन खाते खोले, 4 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
पीएम-सीएम कर रहे गरीबों की चिंता : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार गरीबों के कल्याण की योजनाएं लागू कर सच्चे अर्थों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों का पालन कर रही है। दीनदयाल जी ने समाज में सबसे पीछे खड़े आदमी के जीवन में बदलाव लाने पर बल दिया था। मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर राजेंद्रनगर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में 40 करोड़ जनधन खाते खोलवाए। चार करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया और लाखों गरीब परिवारों को शौचालय तथा गैस कनेक्शन दिये। यह अंत्योदय की भावना से ही संभव हुआ। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पहल पर जातीय सर्वेक्षण होने से 94 लाख गरीब परिवारों की पहचान कर प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी गई, ताकि उनके जीवन में सुधार आए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2025-26 के आम बजट में शहरी गरीबों के लिए नई योजना लाने और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ करने का संकल्प व्यक्त किया है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे रोजगार के लिए 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का आसान कर्ज पाने वालों की संख्या 68 लाख हो गई है। वहीं केंद्र सरकार ने आम बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की चिंता की। अब बारी बिहार के बजट में इन वर्गों को सौगात देने की है। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें