Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMinister Leshi Singh Asserts Law and Order Under Nitish Kumar Criticizes RJD s Baseless Allegations

जनता से अपराधियों का भय खत्म हो चुका: लेशी

खाद्य, उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राजद की सरकार में अपराधियों का भय था, लेकिन अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 Aug 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

खाद्य, उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि राजद की सरकार में अपराधियों के भय से पीड़ित लोग थाने तक जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। यहां की आम जनता के मन से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है। लेशी सिंह मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई का मामला न्यायालय से संबंधित है, लेकिन मुद्दों के अभाव में राजद के लोग नीतीश सरकार पर अनर्गल और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले में उन्होंने कहा कि इस घटना की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। एक महिला होने के नाते हमारी मांग है कि संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो, जो भविष्य में एक नजीर बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें