Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाMinister Condemns Arson Attack on Dalit Community in Nawada Calls for Unity

नवादा की घटना सामाजिक सद्भाव पर गंभीर हमला : जनक राम

नवादा जिले में दलित बस्ती में आगजनी की घटना को एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने दुखद बताया और कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे मानवता पर हमला कहा और सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर दोषियों को सजा दिलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Sep 2024 01:22 PM
share Share

एससी-एसटी कल्याण मंत्री एवं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जनक राम ने नवादा जिले में दलित बस्ती में हुई आगजनी की घटना को दुखद बताया और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता और सामाजिक सद्भाव पर गंभीर हमला है। जिस तरह से दलित समुदाय को इस अमानवीय कृत्य का शिकार बनाया गया है, वह न केवल समाज की नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि हमारे संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के खिलाफ भी है। दलित समुदाय के साथ इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष द्वारा इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाओं पर राजनीतिक लाभ उठाने के बजाय सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलाने में सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और तुरंत एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की है। उन्होंने प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की जाय। उनकी त्वरित कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने दोषियों की पहचान कर कई गिरफ्तारियां की गई हैं। पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और मुआवजा प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें