चिराग ने जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख जताया
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सीवान और सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दुख जताया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई करने का...
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सीवान और सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और भूमिका पर गंभीर सवाल उठाया है। शुक्रवार को अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सीवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एआईटी का गठन किया गया है और दोषियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मैंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि शराब तस्करों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। साथ ही मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।