Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाMCC Announces Revised Counseling Schedule for MBBS BDS and Nursing Courses

मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए संशोधित दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू

एमसीसी ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के लिए संशोधित द्वितीय चरण की काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया। नए कॉलेजों की सीटें अब च्वॉइस फिलिंग में शामिल होंगी। च्वॉइस सबमिशन की अंतिम तिथि 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 07:22 PM
share Share

एमसीसी (मेडिकल काउंसिल कमेटी) ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में नामांकन के लिए संशोधित द्वितीय चरण की काउंसिलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम जारी कर दी। इसके साथ ही स्टेट कोटा का भी संशोधित काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संशोधित काउंसिलिंग में सीट मैट्रिक्स अब नए शामिल कॉलेज की सीटों के साथ दिखेंगी। विगत 3-4 दिनों में कई सारे नए कॉलेज को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर तथा नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से लेटर ऑफ परमिशन मिला था वे सब कॉलेज भी अब च्वॉइस फिलिंग में उम्मीदवारों को दिखाई देंगे। नए कॉलेज में शामिल होने के बाद च्वॉइस फिलिंग की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब च्वॉइस सबमिशन 16 सितम्बर तक हो सकेगी। उम्मीदवार की ओर से 16 सितंबर शाम 4 बजे से रात्रि 11:55 तक च्वॉइस भरकर लॉक किया जा सकता है।

द्वितीय राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 19 सितम्बर को जारी की जाएगी। अगर उम्मीदवार अपने दूसरे राउंड आवंटित कॉलेज से संतुष्ट हैं और उसे अब आगे के राउंड में शामिल नहीं होना है तो उसे नामांकन अथॉरिटी को इस के लिए भी सूचित करना होगा। एमसीसी ऑल इंडिया संशोधित यूजी काउंसिलिंग 2024 का तीसरा राउंड अब 4 अक्टूबर से प्रस्तावित है।

ये हैं नए 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज

राजस्थान - बारां, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा तथा नागौर

उत्तर प्रदेश - कौशाम्बी, औरैया , गोंडा, चंदौली, तथा लखीमपुर खीरी

तेलंगाना -महेश्वरम, यदाद्रि, कुथबुल्लापुर, तथा मेडक।

225 नई सीटों का फायदा

संशोधित सीट मैट्रिक्स में प्रथम राउंड में शामिल कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेज की 13 एमबीबीएस सीटों को हटाया भी गया। नए शामिल सरकारी मेडिकल कॉलेज की 163 एमबीबीएस सीट तथा प्रथम राउंड में शामिल कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेज की 62 एमबीबीएस सीट को बढ़ाया गया है। इस प्रकार संशोधित दूसरे राउंड के काउंसिलिंग में 225 नई सरकारी एमबीबीएस सीट की बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें