ईओयू और सीबीआई अब तक नहीं पकड़ पाई संजीव मुखिया को
ईओयू और सीबीआई अब तक प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कांड के मुख्य आरोपित संजीव मुखिया को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। संजीव मुखिया का नाम सिपाही बहाली, बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा और...
राज्य की जांच एजेंसी ईओयू और सीबीआई (केन्द्रीय जांच एजेंसी) अब तक प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कांड के मुख्य आरोपित संजीव मुखिया को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राज्य स्तरीय दो प्रमुख परीक्षाओं सिपाही बहाली और बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक करने का मुख्य आरोपी भी यही है। इसके अलावा 2024 की नीट-मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक करने वाले गैंग में इसकी भूमिका भी विशेष रूप से उभरकर सामने आई है। हाल की इन तीनों परीक्षाओं का प्रश्न-पत्र लीक हुआ और व्यापक स्तर पर वायरल भी किया गया। इन सभी में संजीव मुखिया के गैंग की भूमिका प्रमुखता से सामने आई। संजीव मुखिया के खिलाफ सेटिंग के कई पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं। बावजूद इसके इतने समय से दोनों जांच एजेंसियों को चकमा देते हुए वह लगातार फरार चल रहा है। सभी मामलों में उसके करीबी तीन दर्जन से अधिक सेटर और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं। रॉकी, अमन, करण, सुचीन्द्र, शुभम समेत कई खास गुर्गे एवं उसके साथ सेटिंग के गैंग में शामिल परिवार के सदस्य जेल में बंद हैं। नीट पेपर लीक के बाद जब सीबीआई की सक्रियता बढ़ी, तो उसके नेपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। नेपाल में उसके साथ छिपा रॉकी गिरफ्तार हो गया, परंतु संजीव मुखिया बचकर भागने में सफल रहा। इसके बाद बीच में उसके पटना और रांची आने की भी सूचना मिली। फिर भी तमाम कोशिशों के बाद भी वह अब तक लगातार बचता ही रहा है। कई दिनों तक नेपाल में रहने के बाद संजीव मुखिया के किसी दूसरे जगह भागने की सूचना मिल रही है। सीबीआई और ईओयू ने नेपाल में उसे तलाशने के लिए वहां की स्थानीय खुफिया एजेंसी से संपर्क भी किया है, लेकिन उसके वहां होने के अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल रहे हैं। जांच एजेंसियों के उसके किसी दूसरे स्थान भागने की सूचना मिल रही है। संजीव मुखिया के साथ कुछ अन्य प्रमुख सेटर अतुल वत्स, अंशुल सिंह समेत कुछ अन्य भी लगातार फरार ही चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।