पशुपालन के लिए चार फीसदी ब्याज पर लोन मिले : सुशील मोदी
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तरह चार फीसदी ब्याज पर पशुपालन (डेयरी, फिशरी, पोल्ट्री सेक्टर) के लिए भी लोन देने का निर्णय लिया है। मैं केंद्र सरकार के...
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तरह चार फीसदी ब्याज पर पशुपालन (डेयरी, फिशरी, पोल्ट्री सेक्टर) के लिए भी लोन देने का निर्णय लिया है। मैं केंद्र सरकार के आग्रह करूंगा कि जल्द इस निर्णय को वह लागू करे। ताकि किसानों को अधिक-से-अधिक इसका लाभ मिल सके।
उप मुख्यमंत्री सोमवार को बिहार लाईवस्टॉक मास्टर प्लान के विमोचन के मौके पर ज्ञान भवन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार लाईवस्टॉक प्लान के जरिये अगले पांच सालों में 6300 करोड़ पशुपालन एवं उससे जुड़े क्षेत्रों पर खर्च होंगे। इसमें केवल 16 फीसदी सरकार के माध्यम से और अन्य खर्च निजी क्षेत्र का होगा। कृषि से एक साल में जहां 180 दिनों तको ही रोजगार मिलता है। वहां बाके बचे दिनों के लिए भूमिहीन और छोटी जोत के किसानों के आय का प्रमुख स्रोत पशुपालन है। मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भरता के करीब पहुंच गया है। राज्य में 5.87 लाख टन मछली का उत्पादन पिछले साल हुआ।
उन्होंने कहा कि बिहार में पहले इंसानों का टीकाकरण नहीं होता था, जहां अब पशुओं का भी टीकाकरण होता है। आधार नंबर की तर्ज पर पशुओं को भी एक पहचान नंबर दिया जाता है। इस मौके पर पशु एवं मत्संय संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह और विभाग की सचिव एन विजयालक्ष्मी ने अपनी बात रखी। मौके पर विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति रामेश्वर सिंह, पशु वैज्ञानिक वैरी शातिरो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।