बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर बायोकेमिस्ट्री विभाग में हुआ व्याख्यान
पटना विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. परिमल कुमार खान ने बौद्धिक सम्पदा के प्रकार और भारत में उसकी स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने...
पटना विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग (जैव रसायन) में बौद्धिक सम्पदा से जुड़े अधिकारों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता पटना विवि के जंतु विभाग के प्राध्यापक प्रो. परिमल कुमार खान थे। उन्होंने बौद्धिक सम्पदा के प्रकारों के बारे में बताया और साथ ही उन सब में भारत की स्थिति भी स्पष्ट की। अपने व्याख्यान के दौरान बौद्धिक सम्पदा से होने वाले फायदों का जिक्र करके उन्होंने छात्रों को शोध के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष तथा पटना विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर रजनीश कुमार ने की। उन्होंने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्हें ऐसे निरंतर व्याख्यानों से होने वाले फायदे के बारे में बताय। मौके पर कई विभागों के शोधार्थी, स्नातकोत्तर के छात्र छात्रा तथा शिक्षक और कर्मचारीगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।