बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे हाई कोर्ट के वकील
पटना,विधि संवाददाता। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ पटना हाई कोर्ट के वकीलों
पटना,विधि संवाददाता। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने उन्हें कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है। कहा है कि कानूनी सहयोग के लिए किसी भी अभ्यर्थियों से पैसा नहीं लिया जाएगा। कहा कि छात्र पिछले कई दिनों से शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने की बात कह रही थी। बीपीएससी का पिछले एक दशक का रेकॉर्ड देखने से साफ पता चलता है कि हर परीक्षा में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई हैं। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि बीपीएससी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट में केस नहीं दायर किया गया हो। मंगलवार को हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में वकीलों की फौज ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों पर हुए पुलिसिया बर्बरता कही से भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी छात्रों पर लाठी बरसा रहे थे वे भी कभी ना कभी छात्र रहे होंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया तो फिर लाठी चार्ज क्यों किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।