मोदी सरकार ने किराया बढ़ाया, कहते हैं रेल घाटे में है : लालू
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेलवे की खस्ताहाली पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए सरकार की नाकामियों को उजागर किया। उन्होंने रेल किराया बढ़ाने और जनरल बोगियों में...
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेल व्यवस्था की खस्ताहाली को लेकर रविवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पिछले दस वर्षों में केन्द्र की एनडीए सरकार की नाकामियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रेल का किराया बढ़ाया फिर भी कहते हैं कि घाटे में है। आशंका जताई कि केन्द्र सरकार अब कहीं रेल की पटरियां न बेच दें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया, स्टेशन बेच दिया, जनरल बोगियां घटा दीं। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने पर रोज-रोज हादसे हो रहे हैं।
वहीं, रविवार को नई दिल्ली रवाना होने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद ने हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ये नरेंद्र मोदी की पराजय है। वहीं, एयरपोर्ट पर साथ दिल्ली जा रही राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा कि एग्जिट पोल कहता है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, देश की जनता की सरकार बनेगी। भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। गौर हो कि इन राज्यों के चुनाव हो चुके हैं और मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।