Hindi NewsBihar NewsPatna NewsLalan Singh Criticizes Arvind Kejriwal s Statement Calls It a Sign of Desperation

केजरीवाल का यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा : ललन सिंह

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव आयोग के सामने दिए बयान को उनकी हताशा का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली किसी की जागीर नहीं है और केजरीवाल का रवैया बिहार और यूपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है। यह बताता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है। श्री सिंह ने आगे लिखा है कि दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं। बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है। इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा। कोरोना काल में केजरीवाल जी ने जिस तरह से बिहार और यूपी के लोगों को बॉर्डर पार कर छोड़ा था, वह उनकी नीयत पर सवाल खड़े करता है। अब हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका पूर्वांचल के लोगों से कोई सरोकार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें