मांझी ने कहा, हमें गर्व है कि हम मुसहर-भुइयां हैं
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए गर्व से कहा कि वे मुसहर-भुइयां हैं। मांझी ने सोशल मीडिया पर लालू के बयान का वीडियो साझा किया और कहा कि...
केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर पलटवार किया है। सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा है कि लालूजी हम गर्व से कहते हैं कि हम मुसहर, भुइयां हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो के बयान का वीडियो भी अपनी पोस्ट के साथ शेयर किया है। लालू प्रसाद ने दिल्ली से पटना पहुंचने पर पत्रकारों के जीतनराम मांझी से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि ऊ मुहसर हैं न! इस पर प्रतिक्रया देते हुए मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लालूजी, हम मुसहर-भुइयां हैं, हमारे पिता मुसहर-भुइयां थे, हमारे दादा मुसहर-भुइयां थे, हमारे परदादा मुसहर-भुइयां थे, हमारा तो पूरा खानदान ही मुसहर-भुइयां है। हम तो गर्व से कहते हैं कि हम मुसहर, भुइयां हैं। गौर हो कि नवादा अग्निकांड की घटना के बाद से ही दोनों ओर से वार-पलटवार चल रहा है। 19 सितंबर को भी मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था कि लालूजी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकते हैं पर हम नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।