Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJitan Ram Manjhi Defends Daughter-in-Law Deepa Amidst Nepotism Allegations

मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा थी जिला परिषद सदस्य : मांझी

संरक्षक सह केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने बहू दीपा को टिकट देने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि दीपा राजनीति में सक्रिय हैं और उनका चुनावी कार्य पहले से ही है। मांझी ने परिवारवाद के आरोपों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 Oct 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

हम संरक्षक सह केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने बहू दीपा को टिकट देने पर सफाई दी है। साथ ही इस पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार भी किया है। सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा है कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा कुमारी जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थी। उन्होंने आगे लिखा कि दीपा कुमारी को आप सिर्फ जीतनराम मांझी की बहू बताकर हमारे ऊपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते। वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि… दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी। संतोष कुमार सुमन के एमएलसी बनने या मंत्री बनने से पहले से दीपा कुमारी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय थी। जब भी विपक्ष ने किसी महिला को आगे करके एनडीए गठबंधन के नेताओं को घेरने की कोशिश की दीपा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब इसके बावजूद भी यदि कोई दीपा का नाम लेकर मेरे ऊपर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं तो वह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें