सरस मेले का आयोजन 18 सितंबर से
जीविका द्वारा आयोजित सरस मेला 18 सितंबर से शुरू होगा और 27 सितंबर को समाप्त होगा। इस इंडोर मेले का आयोजन ज्ञान भवन में होगा, जिसमें राज्य और अन्य राज्यों के करीब तीन सौ स्टॉल लगाए जाएंगे। जीविका हर...
जीविका द्वारा आयोजित सरस मेला 18 सितंबर से शुरू होगा। दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का समापन 27 सितंबर को होगा। इसकी जानकारी जीविका की कार्यक्रम सवन्वयक महुआ राय चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस इंडोर मेले का आयोजन ज्ञान भवन में होगा। इसमें राज्य के सभी जिलों के साथ अन्य राज्यों के भी संस्थाओं के स्टॉल लगते हैं। इसके लिए बुकिंग शुरू होगी। करीब तीन सौ स्टॉल रहेंगे, जिनमें कपड़े, क्राफ्ट के अलावा खाने-पीने के स्टॉल लगाए जाएंगे। बता दें कि जीविका दीदियां हर साल दो मेले का आयोजन करती हैं। इनमें एक इंडोर जो ज्ञान भवन में लगता है, दूसरा आउट डोर मेला गांधी मैदान में दिसंबर में लगाया जाएगा। दोनों ही मेला दस दिनों का होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।