जदयू नेता रामकृष्ण मंडल अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए
जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल और अन्य नेता अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। सोमवार को पार्टी कार्यालय में इस अवसर पर प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें सदस्यता दिलाई...

जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल सहित अन्य नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा एवं युवा जदयू के अविनाश राम भी अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए। इस मौके पर श्री साहू ने सभी नये सदस्यों को राजद की सदस्यता रसीद, प्रतीक चिन्ह का गमछा और गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद एवं मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. प्रभाष कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।